Nirsa : मैथन फायर स्टेशन में 6 अगस्त को CISF ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया. इसका उद्घाटन DVC के परियोजना प्रमुख अंजनी कुमार दुबे ने किया. शिविर में 42 जवानों ने रक्तदान किया. CISF मैथन यूनिट के उप कमांडेंट प्रदीप कुमार विश्वकर्मा ने कहा कि रक्तदान, जीवनदान है. रक्तदान करने से किसी प्रकार की हानि नहीं होती है. इससे किसी व्यक्ति की जान बच जाती है. इसलिए सभी को रक्तदान जरूर करना चाहिए. मौके पर मैथन एवं पंचायत के सुरक्षाकर्मी थे. यह भी पढ़ें : कोयला">https://lagatar.in/dhanbad-attack-on-cisf-jawans-who-went-to-raid-against-coal-smugglers/">कोयला
तस्करों के खिलाफ छापामारी करने गए सीआईएसएफ जवानों पर हमला [wpse_comments_template]
धनबाद : CISF के 42 जवानों ने किया रक्तदान

Leave a Comment