टाटा स्टील सिजुआ ग्रुप के चीफ मयंक शेखर ने किया शिविर का उद्घाटन
Katras : सिजुआ स्थित भेलाटांड सामुदायिक भवन में मंगलवार एक अगस्त को टाटा स्टील फाउंडेशन की ओर से मेगा मल्टी स्पेशलिटी स्वास्थ्य शिविर लगाया गया. शिविर का उद्घाटन टाटा स्टील सिजुआ ग्रुप के चीफ मयंक शेखर ने फीता काटकर किया. उद्घाटन के बाद टाटा स्टील सिजुआ ग्रुप के चीफ मयंक शेखर ने अपने संबोधन मे कहा कि टाटा स्टील फाउंडेशन पिछले 40 वर्षो से स्वास्थ्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रहा है. लोगो को शिविर के माध्यम से लाभ पहुंचाना टाटा स्टील फाउंडेशन का मुख्य उद्देश्य है. शिविर में 424 लोगो के स्वास्थ्य की जांच की गई. स्वास्थ्य जांच के बाद शिविर में आये लोगो को निःशुल्क दवा के साथ उचित सलाह भी दी गई. शिविर में मधुमेह और उच्च रक्तचाप से संबंधित बीमारियों का शीघ्र पता लगाने के लिए निःशुल्क ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर जांच और हीमोग्लोबिन परीक्षण किया गया. मौके पर भेलाटांड कोलियरी के हेड मनोज कुमार, टाटा स्टील फाउंडेशन के राजेश कुमार, सिजुआ ग्रुप के मैनेजर विपिन सिंह चौधरी व चिकित्स्कों में अंकित कुमार, अभिषेक कुमार, आलोक पांडे, संचिता मंडल, पीएन सिंह, बी पात्रा, अभिजीत मंडल, जीवन शामिल थे. यह">https://lagatar.in/dhanbad-goods-worth-40-thousand-stolen-from-new-mahalaxmi-jewelers-in-kola-kusma/">यहभी पढ़ें : धनबाद: कोला कुसमा में न्यू महालक्ष्मी ज्वेलर्स से 40 हज़ार का सामान चोरी [wpse_comments_template]
Leave a Comment