Dhanbad : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-the-agitators-got-the-power-of-jharkhand-suraj-mandal/">
(Dhanbad) के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में शैक्षणिक सत्र 2022-24 में नामांकान के लिए काउंसिलिंग का पहला राउंड 28 अगस्त को समाप्त हो गया. अंतिम दिन 14 विद्यार्थियों ने नामांकन कराया. इस प्रकार पहले राउंड में कुल 45 विद्यार्थियों का नामांकन हुआ. दूसरे राउंड की काउंसलिंग 7 सितंबर से 13 सितंबर के बीच आयोजित की जाएगी. यह जानकारी आईटीआई के शिक्षक राकेश कुमार ने दी. बताया कि सेकंड राउंड की काउंसलिंग शुरू होने से पहले विद्यार्थी आवेदन में गड़बड़ियों को 28 से 30 अगस्त दोपहर 3 बजे तक ऑनलाइन सुधार सकते हैं. आईटीआई वेब पोर्टल "आईटीआई डॉट झारखंड डॉट गॉव डॉट इन" पर जाकर सुधार किया जा सकता है. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-hemant-sold-the-straw-of-the-state-to-middlemen-in-two-and-a-half-years-raghuvar-das/">धनबाद
: हेमंत ने ढाई साल में राज्य का तिनका-तिनका बिचौलियों के हाथ बेच दिया- रघुवर दास [wpse_comments_template]
धनबाद : आईटीआई में पहले राउंड में 45 विद्यार्थियों ने लिया नामांकन

Leave a Comment