Search

धनबाद : मैथन डैम से 45 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

Dhanbad : धनबाद के निरसा स्थित मैथन ओपी अंतर्गत मदनडीह पंचायत पहाड़बाद का रहने वाला शेख नसीम का शव मैथन डैम में तैरता हुआ मिला है. परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी है. परिजनों का कहना है कि नसीम की हत्या कर शव को डैम में फेंका गया है. ग्रामीणों ने शव मिलने की सूचना मैथन पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मैथन पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. इसे भी पढ़ें - शेयर">https://english.lagatar.in/stock-market-outcry-sensex-breaks-1400-points-investors-lose-4-lakh-crores/45565/">शेयर

बाजार में मचा हाहाकार, सेंसेक्स 1400 अंक टूटा, निवेशकों के डूबे 4 लाख करोड़

पुलिस कर रही मामले की जांच

निरसा एसडीपीओ विजय कुशवाहा ने बताया कि मैथन ओपी में रविवार को मृतक शेख नसीम के परिवार द्वारा गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी . जिसके बाद पुलिस जांच कर ही रही थी. सोमवार को यह जानकारी मिली कि गुमसुदा नसीम शेख का शव मैथन डैम में है. उन्होंने यह भी बताया कि मृतक अपने दोस्तों के साथ रविवार को शराब का सेवन किया था. इसके बाद सभी दोस्तों के साथ स्नान करने के लिए मैथन डैम आया हुआ था. पुलिस अब यह पता लगा रही है कि नसीम की मौत डैम में स्नान करने के दौरान हुई या फिर किसी ने उसकी हत्या की.  हरेक बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है. इसे भी पढ़ें -कोडरमा">https://english.lagatar.in/koderma-forest-worker-shot-dead-police-involved-in-investigation/45558/">कोडरमा

: वन कर्मी की गोली मारकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी

पत्नी ने जतायी हत्या की आशंका

वही इस घटना के सम्बंध में मृतक की पत्नी ने बताया कि गांव के ही कुछ युवक हमारे पति को रविवार को घर से बुलाकर ले गए थे. काफी देर हो जाने के बाद जब घर नहीं लौटे तो मुझे अंदेशा हुआ. और खोजबीन शुरू की. सोमवर को गांव वालों से सूचना मिली कि मेरे पति का शव मैथन डैम में मिला है .उन्होंने कहा कि मुझे पूरा यकीन है कि हमारे पति की हत्या हुई हैं फिलहाल पुलिस हर बिन्दुओं पर जांच पड़ताल कर रही हैं. https://english.lagatar.in/from-these-examples-understand-how-fair-election-commission-is/45544/

https://english.lagatar.in/chatra-bodies-of-two-children-locked-in-sack-recovered-from-pond-missing-for-2-days/45535/

https://english.lagatar.in/rmc-without-mayor-deputy-mayor-for-the-first-time-councilors-will-have-a-high-level-meeting-with-the-secretary-level-officer/45563/

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp