Search

धनबाद : कतरास के हनुमान मेंशन पर नगर निगम का 46 . 44 लाख बकाया

Katras : कतरास थाना चौक स्थित हनुमान मेंशन में नोटिस चिपकते ही मेंशन के दुकानदारों में खलबली मच गई. कतरास नगर निगम के टैक्स दरोगा वीरेंद्र भट्ट ने बताया कि धनबाद नगर निगम पत्रांक 612 के अलोक में धनबाद नगर आयुक्त के निर्देशानुसार हनुमान मेंशन के मालिक विनोद कुमार सिंह पर संपत्ति कर का 46 लाख 44 हजार 274 रुपये बकाया है, जो जमा नहीं किया गया. 2016-2017 से वित्तीय वर्ष 2021-2022 के चतुर्थ तिमाही तक होल्डिंग टैक्स बकाया है, जिसको लेकर कई बार उन्हें नोटिस दिया गया. उनकी ओर से कोई जवाब नहीं मिल रहा था और न ही कोई नोटिस ले रहा था. इसके बाद निगम ने हनुमान मेंशन के चारों ओर होल्डिंग टैक्स बकाया का नोटिस चिपका दिया. मौके पर नगर निगम के टैक्स दरोगा बिरेंद्र भट्ट, निगम के टैक्स कलेक्टर इरफ़ान खान, सुदीप तिवारी, निगम कर्मी शिबू हाड़ी, महदेव हाड़ी आदि मौजूद थे. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp