Search

धनबाद: सुजीत सिन्हा और अमन सिंह गिरोह के 5 अपराधी गिरफ्तार, कई पिस्टल और पैसे बरामद

Dhanbad: कोयलांचल में व्यवसायियों के लिए दहशत का पर्याय बन चुके सुजीत सिन्हा एवं अमन सिंह गैंग के 5 अपराधियों को आज धनबाद पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार किया. धनबाद एसएसपी असीम विक्रांत मिंज ने बताया कि पिछले महीने गोविंदपुर में सिटी फ्यूल नामक पेट्रोल पंप में फायरिंग एवं तेतुलमारी और कतरास इलाके में कई आउटसोर्सिंग संचालकों और व्यवसायियों पर गोलीबारी करने एवं रंगदारी मांगे जाने के मामले में इन अभियुक्तों की पुलिस को तलाश थी. सिटी एसपी के नेतृत्व में गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि कई सफेदपोश इन अपराधियों की मदद करने में शामिल हैं. उन्हें भी पुलिस बहुत जल्द बेनकाब करेगी. उन्होंने व्यवसायियों से अपील की है कि किसी भी तरह का रंगदारी संबंधी फोन आने पर तुरंत पुलिस से संपर्क करें. अपराधियों का मनोबल ना बढ़े इसके लिए उन्हें किसी भी तरह की रंगदारी का भुगतान न करें. इसे भी पढ़ें-धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-congress-leader-received-death-threats-over-phone-written-complaint-in-police-station/17227/">धनबाद

: कांग्रेस नेता को फोन पर मिली जान से मारने धमकी, थाने में की लिखित शिकायत

सिटी फ्यूल फायरिंग घटना में थे शामिल

बता दें कि पकड़े गए अपराधियों में मनजीत सिंह नामक शख्स के द्वारा अपराधियों को पनाह देने का काम किया गया था. जबकि रवि ठाकुर नामक अपराधी ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था. रवि ठाकुर सिटी फ्यूल में फायरिंग की घटना में शामिल था. इस घटना से संबंधित हथियार भी बरामद कर लिया गया है. इसे भी देखें- इसमें रवि कुमार ठाकुर, तेतुलमारी, जावेद अख्तर उर्फ रिंकू, गजुआटाड़, बबलू कुमार मिश्रा, कच्छी बलीहारी, शेख मोहम्मद, माडा कॉलोनी, धनबाद, मंजीत सिंह, गोविन्दपुर, की गिरफ्तारी हुई है, जो इस घटना से संबंधित थे. उनके पास से दो 9mm का देशी पिस्टल, एक 7.65mm का देशी पिस्टल, 36 पीस जिन्दा गोली, 1 लाख 8 हजार रूपया तथा एक CBZ मोटरसाईकिल बरामद की गई है. इसे भी पढ़ें-धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-in-the-name-of-bjp-leader-ragini-singh-a-fake-facebook-account-is-being-cheated-by-people-fir-registered/17415/">धनबाद:

भाजपा नेत्री रागिनी सिंह के नाम पर फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर लोगों से की जा रही ठगी, एफआईआर दर्ज

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp