: कांग्रेस नेता को फोन पर मिली जान से मारने धमकी, थाने में की लिखित शिकायत
सिटी फ्यूल फायरिंग घटना में थे शामिल
बता दें कि पकड़े गए अपराधियों में मनजीत सिंह नामक शख्स के द्वारा अपराधियों को पनाह देने का काम किया गया था. जबकि रवि ठाकुर नामक अपराधी ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था. रवि ठाकुर सिटी फ्यूल में फायरिंग की घटना में शामिल था. इस घटना से संबंधित हथियार भी बरामद कर लिया गया है. इसे भी देखें- इसमें रवि कुमार ठाकुर, तेतुलमारी, जावेद अख्तर उर्फ रिंकू, गजुआटाड़, बबलू कुमार मिश्रा, कच्छी बलीहारी, शेख मोहम्मद, माडा कॉलोनी, धनबाद, मंजीत सिंह, गोविन्दपुर, की गिरफ्तारी हुई है, जो इस घटना से संबंधित थे. उनके पास से दो 9mm का देशी पिस्टल, एक 7.65mm का देशी पिस्टल, 36 पीस जिन्दा गोली, 1 लाख 8 हजार रूपया तथा एक CBZ मोटरसाईकिल बरामद की गई है. इसे भी पढ़ें-धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-in-the-name-of-bjp-leader-ragini-singh-a-fake-facebook-account-is-being-cheated-by-people-fir-registered/17415/">धनबाद:भाजपा नेत्री रागिनी सिंह के नाम पर फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर लोगों से की जा रही ठगी, एफआईआर दर्ज

Leave a Comment