Search

धनबाद : तोपचांची में तालाब में मरी 5 क्विटल मछलियां, जहर देने की आशंका

ग्रामीणों ने मानटांड़ के युवकों पर तालाब में जहर डालने का लगाया आरोप
Topchanchi : तोपचांची थाना क्षेत्र अंतर्गत सतपहरी स्थित ऊपर बंधा तालाब में रविवार 23 जुलाई की सुबह करीब 5 क्विंटल मछलियां मरी मिली. साथ ही तालाब में डाला गया किलो जीरा भी मृत पाया गया. ग्रामीणों ने बताया कि तालाब सार्वजनिक है. तालाब में 5 क्विंटल मछली के लिए 50 किलोग्राम नया मछली का जीरा डाला गया था. जिसे असमाजिक तत्वों नें तालाब के पानी जहर डाल दिया है जिससे तालाब की 5 क्विंटल मछलियां सहित नया डाला गया जीरा मर गया. ग्रामीणों ने बताया कि तालाब में मछली नही मारने को लेकर मानटांड के युवकों को चेतावनी दी गई थी. मछली मारने से मना करने पर युवकों ने तालाब के पानी पर जहर डाल दिया. इधर ग्रामीणों ने बैठक कर थाना में लिखित शिकायत करने का निर्णय लिया. यह">https://lagatar.in/dhanbad-bharatiya-mazdoor-sangh-celebrated-69th-foundation-day/">यह

भी पढ़ें : धनबाद : भारतीय मजदूर संघ ने मनाया 69वां स्थापना दिवस [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp