महिला के पति से मांगे 14 हजार रुपये
उनमें से एक महिला विवाद खत्म कराने के लिए पति के घर पंहुच गई और 14 हजार रुपये की मांग की. महिला का कहना था कि वह कोर्ट से आई है, कभी थाना का भी नाम ले रही थी. एक महिला ने अपना नाम गुड़िया झा बताया. लगातार संवाददाता ने महिला थाना और डालसा कोर्ट से जानकारी लेनी चाही तो महिला समिति के अस्तित्व से ही इंकार किया गया. डालसा कोर्ट और थाना से कहा गया कि किसी महिला को विवाद सुलझाने का जिम्मा नहीं दिया गया है.मुहल्ले के लोगों से बॉन्ड पर हस्ताक्षर कराया
[caption id="attachment_430437" align="aligncenter" width="300"]alt="" width="300" height="163" /> पति अर्जुन राम, जिनसे मांगे थे पैसे[/caption] पति अर्जुन राम ने बताया कि कुछ दिन पहले गुडिया झा तीन महिलाओं के साथ आई थी. कहा कि पत्नी ने कोर्ट में केस किया है. महिला समिति को सुलह कराने के लिए कहा गया है. इसलिए आए हैं. सुलह के लिए मुहल्ले के 7 लोगों को एक बॉन्ड पर साइन करना होगा. आपको 14 हजार रुपये भी देना होगा. सभी ने महिला की बात को सही समझते हुए 10 हजार रुपये देने की बात कही. महिला ने कहा अभी 5 हजार दे दीजिए, बाकी बाद में दीजिएगा. पांच हजार लेकर महिला चली गई. वह फिर शनिवार 24 सितंबर को पंहुची तो लोगों को कुछ गडबड लगा. दुबारा पैसा नहीं दिया. अर्जुन राम ने महिला से कहा कि वह खुद अपने वकील के जरिये केस लड़ लेगा.
महिला गुड़िया झा की बातचीत के ढंग से हुआ संदेह
महिला ने कई तरह से अर्जुन को उलझाना चाहा. इसी बीच मीडिया के लोग भी पहुंच गए. गुडिया झा कभी कह रही थी महिला थाना से आए हैं तो कभी कह रही थी कोर्ट की महिला समिति से आए हैं. दोनों में समझौता कराने के लिए कहा गया है. इसमें पैसे भी खर्च होंगे. हालांकि ऐसे मामले की देख रेख करनेवाले डालसा के अरुण कुमार ने ऐसी किसी तरह की समिति से इनकार किया. उन्होंने गुड़िया झा सहित अन्य महिलाओं को पहचानने से भी इनकार किया. महिला थाना प्रभारी विशाखा कुमारी ने भी कहा कि वह किसी महिला समिति के बारे में नहीं जानती. यह भी पढ़ें: धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-dobha-pond-not-filled-how-will-wheat-crop-be-irrigated/">धनबाद: नहीं भरे डोभा-तालाब, कैसे होगी गेहूं फसल की सिंचाई [wpse_comments_template]

Leave a Comment