Search

धनबाद : 5 साल का अलीशान सेकंडों में देता है सवालों का जवाब

Dhanbad : 4 साल 11 महीने के बच्चे अलीशान में गजब की प्रतिभा है. वह सामान्‍य ज्ञान के सवालों का जवाब सेकंडों में देता है. उसे लोग Google Boy कहते हैं. वह झारखंड की राजनीति और भौगोलिक स्थिति से जुड़े सवालों का जवाब पलक झपकते ही दे  देता है. गिरिडीह जिले के बगोदर के हसला गांव निवासी अलीशान की प्रतिभा को देख 99 फाउंडेशन संस्‍था ने उसे गोद लिया है. संस्‍था उसकी 12वीं तक की पढ़ाई का पूरा खर्च उठाएगी. उसका नामांकन डीएवी सरिया में कराया है. 99 फाउंडेशन ने मंगलवार, 12 अप्रैल को 99 ग्रुप ऑफ कंपनीज के मेमको मोड़ स्थित कार्यालय में एक समारोह का आयोजन किया. इसमें ग्रुप के एमडी श्याम पाण्डेय ने अलीशान के पिता शकलेन को बच्‍चे की पढ़ाई के लिए चेक प्रदान किया. उन्‍होंने कहा कि फाउंडेशन का मूल उद्देश्‍य जन कल्याण है. इसी के तहत अलीशान की पढ़ाई की पूरी जिम्मेवारी ली है. बच्‍चे को उचित प्लेटफॉर्म की जरूरत थी. उसके पिता की माली हालत ठीक नहीं है. इसी को देखते  हमने यह जिम्मेवारी ली है.

पिता धरों में बेचते हैं दूध, छोटी सी किताब दुकान भी है

अलीशान के पिता शकलेन किताब दुकान चलाते हैं. इसके अलावा वह घर का खर्च चलाने के लिए पैकेट का दूध घर-घर पहुंचाते हैं. उन्‍होंने कहा कि 99 फाउंडेशन की जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है. शकलेन ने कहा कि मेरे पास उतने पैसे नहीं थे कि बच्चे को अच्छे स्कूल में पढ़ा सकें. लेकिन 99 फाउंडेशन ने मेरी समस्या का हल कर दिया. आज मेरा बेटा डीएवी सरिया में पढ़ने जा रहा है. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=288268&action=edit">यह

भी पढ़ें : धनबाद : सिंदरी में दिव्यांगता शिविर, 88 लोगों की जांच [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp