Search

धनबाद : 50 स्‍कूलों ने नहीं की डाटा इंट्री, यू-डायस कोड होगा निरस्त

Dhanbad : धनबाद (Dhanbad)">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=318104&action=edit">(Dhanbad)

के जिला शिक्षा अधीक्षक ने 26 मई को कहा कि जिन स्‍कूलों ने ड्राटा इंट्री नहीं की है, उनका यू-डायस कोड निरस्त कि‍या जाएगा. इसके लिए राज्‍य शिक्षा कार्यालय को जल्‍द लिखा जाएगा. डीएसई ने बताया कि डाट्रा इंट्री की अंतिम तिथि 23 मई थी. बार-बार रिमाइंडर भेजने के बाद भी 50 स्‍कूलों ने डाट्रा इंट्री नहीं की. ऐसे स्‍कूलों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. जिले में 2531 सरकारी और निजी स्कूलों को यू-डायस कोड मिला है. इनमें से 2145 स्कूलों ने यू-डायस कोड के जरिए डाटा इंट्री का काम पूरा कर लिया है, जबकि 336 स्कूलों ने डाटा इंट्री का काम शुरू कि‍या है. बाकी 50 स्कूलों अभी तक डाटा इंट्री का काम शुरू ही नहीं किया है. डीएसई ने कहा कि बचे हुए स्कूलों से डाटा इंट्री करने को कहा जा रहा है, लेकिन वे सुनने को तैयार नहीं हैं. ऐसे स्कूलों की सूची राज्य कार्यालय को भेजकर कार्रवाई की अनुशंसा की जाएगी. यह लिखा जाएगा इन्‍हें अब यू-डायस कोड की जरूरत नहीं है. यह भी पढ़ें :">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=318318&action=edit">

धनबाद : प्रेमी युवक के हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए निकाला कैंडल मार्च [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp