Search

धनबाद: मारवाड़ी युवा मंच के साइक्लोथॉन में शामिल होंगे 500 साइकिल यात्री

Dhanbad : धनबाद (Dhanbad) झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के तत्वावधान में 28 अगस्त को नेशनल स्पोर्ट्स डे के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण और स्वास्थ्य जागरुकता के तहत साइक्लोथॉन साइकिल यात्रा का आयोजन किया गया है. यह जानकारी रविवार 21 अगस्त को अग्रसेन भवन हीरापुर में प्रेस वार्ता में मंच के प्रांतीय अध्यक्ष नंदलाल अग्रवाल ने दी. उन्होंने बताया कि राज्य में मंच की 77 शाखाओं में लगभग 45 शाखाएं यह कार्यक्रम आयोजित कर रही हैं, जिनमें धनबाद भी शामिल है.

    लगभग 11 किलोमीटर की होगी यात्रा

साइकिल यात्रा जोड़ा फाटक स्थित शक्ति मंदिर से निकलेगी, जो आमाघाटा, धनबाद-गोविंदपुर रोड स्थित क्रेडो स्कूल परिसर तक जाएगी. श्री अग्रवाल ने बताया कि लगभग 11 किलोमीटर की यात्रा में लगभग 10 स्कूलों के बच्चे, स्थानीय युवक और मंच के सदस्य सहित 500 से अधिक साइकिलिस्ट शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि आतिथ्य का दायित्व मंच की धनबाद शाखा को सौंपा गया है. मंडल की शेष शाखाएं सहयोगी के रूप में रहेंगी. रैली सुबह 7:30 बजे से आरंभ होगी.

  75 साइकिल का होगा वितरण

प्रांतीय अध्यक्ष नंदलाल अग्रवाल ने कहा कि “साईक्लोथॉन”  में धनबाद जिले की वैसी जरूरतमंद और प्रतिभाशाली लड़कियों को निःशुल्क साइकिल प्रदान की जाएगी, जिन्होंने गत दिनों दसवीं की परीक्षा में 90% या उससे अधिक प्राप्तांक हासिल किए हैं. मंच की 19 शाखाओं को कम से कम तीन ऐसे विद्यार्थियों का चयन करने को कहा गया है.

 अमृत महोत्सव पर होगा अनूठा कार्यक्रम

श्री अग्रवाल ने बताया कि समस्त प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र दिया जाएगा. सर्वाधिक प्रतिभागी भेजने वाले संस्थान को स्मृति चिह्न देकर विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा. सभी प्रतिभागियों को एक टी-शर्ट, एक कैप और एक फ्लैग दिया जाएगा. अमृत महोत्सव में साईक्लोथॉन को विशेष अभियान के तहत जोड़ा गया है. इस बार वैश्विक जरूरत के मुताबिक पर्यावरण और स्वास्थ्य विषय को साइक्लोथॉन में शामिल किया गया है. देश भर में अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के आह्वान पर लगभग एक लाख लोग साइकिल चलाएंगे और लगभग बीस लाख किलोमीटर की दूरी तय करेंगे. साइक्लोथॉन के समापन पर सभी प्रतिभागी 750 वृक्षों का रोपण करेंगे.

  अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी होंगे सम्मानित

युवा मंच के साइक्लोथॉन में धनबाद जिला से अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर विशिष्ट उपलब्धि हासिल करने वाले खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया जाएगा. प्रेस वार्ता में प्रांतीय उपाध्यक्ष विवेक लिल्हा, प्रांतीय सहायक मंत्री अजय तायल, प्रांतीय संयोजक संगठन विस्तार बजरंग अग्रवाल, आयोजक शाखा के अध्यक्ष सुभाष लिखमानिया, सचिव सुनील सोनी, झरिया शाखाध्यक्ष निशा शर्मा, विकास पटवारी, अमित अग्रवाल, दिनेश शर्मा, रविन्द्र गोयल, विनय केजरीवाल, राकेश अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, मोहित बंसल, बिल्लू आदि मौजूद थे. यह भी पढ़ें: धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-electricity-sound-and-dj-decorators-association-has-decided-the-rules-and-regulations/">धनबाद

: विद्युत, साउंड एंड डी जे डेकोरेटर्स संघ ने तय किये नियम-कायदे [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp