Search

धनबाद : सिंदरी के 500 परिवारों को 5वें दिन भी नहीं मिला सप्लाई का पानी

केबल बिछाने में पाइपलाइन क्षतिग्रस्त, घरों में नहीं पहुंचा पानी 

Sindri : सिंदरी में इन दिनों मोबाइल कंपनी का टावर कनेक्शन करने के लिए जमीन में गड्ढा खोदकर केबल का जाल बिछाया जा रहा है. यह काम निजी कंपनी माला इंडिकॉम को सौंपा गया है. कंपनी एफसीआईएल आवासों का बिना ब्लूप्रिंट देखे काम करा रही है. गड्ढा खोदने के दौरान शुक्रवार की सुबह गुरुद्वारा एसएलटू मुख्य मार्ग के समीप आवास संख्या के वन 102 के बगल में वाटर पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे हजारों गैलन पानी यूं ही बर्बाद हो गया और क्षेत्र के लगभग 500 परिवारों को पानी के लिए पांचवें दिन भी तरसना पड़ा. इलाके में रहनेवाले लोगों ने बताया कि कंपनी बिना किसी सुपरवाइजर के टेक्निकल काम करा रही है. उसके पास एफसीआईएल आवासों का ब्लूप्रिंट भी नहीं है. पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने से लोगों को 5 दिनों के बाद सप्लाई हो रहा पानी भी शुक्रवार को घरों में नहीं पहुंच सका. नवरात्र शुरू होने से दो दिन पहले पानी नहीं मिलने से क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. ज्ञात हो कि पिछले 5 दिनों से पाइपलाइन में रिपेयरिंग का काम होने के कारण पूरे सिंदरी में जलापूर्ति बाधित थी. शुक्रवार की सुबह इसे शुरू किया गया था. इस संबंध में पूछे जाने पर एफसीआईएल सिंदरी के भू-संपदा अधिकारी देबदास अधिकारी ने बताया कि क्ष्रतिग्रस्त पाइप को ठीक किया जा रहा है. जल्द ही पानी की सप्लाई शुरू कर दी जाएगी. यह भी पढ़ें : *धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-demand-for-sweets-increased-due-to-durga-puja-quality-not-being-checked/">*धनबाद

: दुर्गा पूजा को लेकर बढ़ी मिठाइयों की मांग, नहीं हो रही गुणवत्ता की जांच*
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp