Search

धनबाद : गोविंदपुर पैक्स कार्यालय के पास बनेगा 500 मीट्रिक टन क्षमता का गोदाम

Govindpur (Dhanbad) : गोविंदपुर ऊपर बाजार स्थित पैक्स कार्यालय के समीप सहकारिता विभाग 500 मैट्रिक टन का गोदाम बनाएगा. इसके लिए सहकारिता विभाग की रांची की टीम ने गुरुवार को स्थल निरीक्षण किया. धनबाद जिला प्रशासन के निर्देश पर गोविंदपुर सीओ ने गोदाम के लिए जमीन उपलब्ध करा दी है. रांची से आए सहायक निबंधक (आईसीडीपी) अफ्रेम जॉर्ज कुजूर ने कहा कि गोदाम बनने से गोविंदपुर के किसानों को लाभ मिलेगा. यहां बीज का भंडारण किया जाएगा. किसानों को यहां से खाद भी उपलब्ध कराया जाएगा. उन्होंने जिला सहकारिता पदाधिकारी वेदप्रकाश यादव को गोदाम का निर्माण कार्य जल्द शुरू कराने का निर्देश दिया.

जिला सहकारिता पदाधिकारी ने कहा कि अब गोविंदपुर प्रखंड के पूर्वी क्षेत्र के किसानों को सारी सुविधाएं यही से मिलेगी. इस अवसर पर बीसीओ घनश्याम मंडल, पैक्स प्रबंधक कंसारी चंद्र दास, कृष्ण दास महंत आदि मौजूद थे.

यह भी पढ़ें चाईबासा:">https://lagatar.in/chaibasa-security-forces-demolished-the-old-dump-of-naxalites/">चाईबासा:

सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के पुराने डम्प को किया ध्वस्त

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp