Search

धनबाद : राजकीय पॉलिटेक्निक के 500 विद्यार्थियों ने ली अभाविप की सदस्यता

Dhanbaad : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने 20 सितंबर को राजकीय पॉलिटेक्निक, धनबाद (Dhanbaad)">https://lagatar.in/dhanbad-movement-if-the-government-does-not-re-hired-nutrition-sakhis-soni/">(Dhanbaad)

में सदस्यता अभियान चलाया. इस दौरान संस्थान के करीब 500 विद्यार्थियों ने अभाविप की सदस्यता ग्रहण की. परिषद के धनबाद महानगर संयोजक हर्ष कुमार महतो व सोशल मीडिया प्रभारी उज्ज्वल कुमार गुप्ता ने छात्रों को संगठन से जुड़ने का महत्व समझाया. कहा कि विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन का सदस्य बनकर राष्ट्र निर्माण में सहयोगी बन सकते हैं. भारत को विश्व गुरु बनते देख सकते हैं. मौके पर सौरव श्रीवास्तव, आर्यन, आयुष, गुड्डू, अंशु, शिवपूजन, विशाल, मोंटी, अजय सहित अन्य सदस्य मौजूद थे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-outrage-over-not-getting-coal-on-time-to-do-holders-in-chapapur-2-colliery/">धनबाद

: चापापुर-2 कोलियरी में डीओ धारकों को समय पर कोयला नहीं मिलने से आक्रो [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp