Search

धनबाद : लोडिंग प्‍वाइंट पर कोयला नहीं आने से 10 दिनों से खड़े हैं 55 ट्रक

Dhanbad : बीसीसीएल के लोदना एरिया की जीनागोरा कोलियरी में डिस्पैच को जनता मजदूर संघ ने बुधवार, 13 अप्रैल को को कोयले का डिस्‍पैच बंद करा दिया. मजदूर नेताओं ने आरोप लगाया कि बीसीसीएल प्रबंधन की मिलीभगत से कोयला प्रोडक्शन कर रात के अंधेरे में लोडर मशीन से अवैध तरीके से 70 से 80 ट्रक कोयला लोड कर चोरी-छिपे भेजा जा रहा है. जबकि पिछले 10 दिनों से डंपिंग यार्ड में कोयला नहीं पहुंच रहा है. इससे लोडिंग  प्‍वाइंट पर 55 ट्रक खड़े हैं. मजदूरों को भी रोजगार नहीं मिल रहा है.उन्‍होंने कहा कि बीसीसीएल के अधिकारि‍यों व पुलिस की मिलीभगत से  आउटसोर्सिंग कंपनी के जरिए कोयले की चोरी करवाई जा रही है. इसके चलते लोडिंग स्थल पर कोयला डंप नहीं किया जा रहा है. वहीं रात के अंधेरे में कोलियरी से डायरेक्ट लोडर मशीन से 70 से 80 ट्रक कोयला लोड कर अवैध रूप से निकाला जा रहा है.

 जीनागोरा डंपिंग स्थल पर 3 अप्रैल से नहीं आया कोयला

जनता मजदूर संघ लोदना एरिया के उपाध्यक्ष विद्यार्थी सिंह ने कहा कि 3 अप्रैल से जीनागोरा डंपिंग स्थल पर कोयला नहीं आया है. 55 ट्रक 10 दिनों से लोडिंग के लिए खड़े हैं. लोडिंग मजदूर भी बेरोजगार हो गए हैं. बीसीसीएल प्रबंधन टालमटोल कर रहा है. मजदूर भूषण पासवान ने कहा कि प्रबंधन की ओर से कहा जा रहा है कि प्रोडक्शन बंद है, लेकिन रात के अंधेरे में रोज ट्रकों से अवैध रूप से कोयला भेजा जा रहा है. पिछले दिनों सिटी एसपी ने छापेमारी कर इसका खुलासा भी किया था. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=288905&action=edit">यह

भी पढ़ें : धनबाद : डीवीसी ने तीन से 14 गुना तक बढ़ाया आवासों का किराया [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp