बलियापुर पश्चिम पंचायत भवन में जेएसएलपीएस ने किया क्रेडिट लिंकेज कैंप का आयोजन
Dhanbad : झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) की ओर से बुधवार 19 जुलाई को बलियापुर पश्चिम पंचायत भवन में सखी मंडल के लिए कैश क्रेडिट लिंकेज कैंप का आयोजन किया गया. कैंप में बैंक ऑफ इंडिया की ओर से 24 सखी मंडल को 10 लाख रुपये की प्रथम और द्वितीय व तृतीय लिंकेज की 56 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई. साथ ही 20 सखी मंडल दीदी को 10 लाख रुपये स्टार सखी लोन के रूप में स्वीकृत की गई. कार्यक्रम में बैंक ऑफ इंडिया आंचलिक कार्यालय के शिव नंदन प्रसाद, सुब्रत बनर्जी, शुवशीष पोद्दार, शाखा प्रबंधक सुनील आनंद, सुखदेव लाल महतो, जेएसएलपीएस के प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक शम्भू बिश्वास, डीईओ शिव शंकर चौधरी उपस्थित थे. यह">https://lagatar.in/dhanbad-cd-plant-work-stopped-after-8-months-in-amaghata-now-construction-work-will-be-completed-in-godhar/">यहभी पढ़ें : धनबाद : आमाघाटा में 8 माह बाद सीएंडडी प्लांट का काम बंद, अब गोधर में पूरा होगा निर्माण कार्य [wpse_comments_template]
Leave a Comment