Search

धनबाद :  त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिये पांच प्रखंडों में 329 महिलाओं सहित 599 ने किया नामांकन

Dhanbad: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 के लिए शनिवार को बलियापुर, कलियासोल, एगारकुंड, गोविंदपुर व निरसा में 329 महिलाओं तथा 270 अन्य को लेकर कुल 599 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया.बलियापुर, कलियासोल व एगारकुंड में 289 महिलाओं तथा 227 अन्य तथा गोविंदपुर और निरसा में 40 महिलाओं तथा 43 अन्य ने आज नामांकन पत्र दाखिल किया.वार्ड सदस्य के लिए बलियापुर में 70 महिलाओं और 57 अन्य, कलियासोल 58 महिलाओं तथा 37 अन्य, एगारकुंड 51 महिलाओं तथा 25 अन्य, गोविंदपुर 19 महिला व 27 अन्य, निरसा 10 महिलाओं तथा 6 अन्य ने नामांकन पत्र दाखिल किया. इसे भी पढ़ें-हजारीबाग">https://lagatar.in/hazaribagh-ban-on-vibhavis-integrated-b-ed-course/">हजारीबाग

:  विभावि के इंटीग्रेटेड बीएड कोर्स पर रोक मुखिया के पद के लिए बलियापुर 18 महिलाओं तथा 16 अन्य, कलियासोल 15 महिलाओं तथा 22 अन्य, एगारकुंड 34 महिला व 20, गोविंदपुर 3 महिलाओं तथा 3 अन्य, निरसा एक अन्य ने नामांकन दाखिल किया.पंचायत समिति सदस्य के लिए बलियापुर 3 महिलाओं व 17 अन्य, कलियासोल 7 महिलाओं व 14 अन्य, एगारकुंड 27 महिलाओं व 14 अन्य, गोविंदपुर 4 महिला व 5 अन्य, निरसा 4 महिलाओं व एक ने नामांकन पत्र दाखिल किया.जिला परिषद सदस्य के लिए बलियापुर 3 महिलाओं व 2 अन्य, कलियासोल 3 महिलाओं व एगारकुंड से 3 अन्य ने नामांकन पत्र दाखिल किया.   [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp