Search

धनबाद : नीट में डीएवी पब्लिक स्कूल कोयला नगर के 6 बच्चे सफल

Dhnabad : नीट परीक्षा-2022 में डीएवी कोयलानगर के छह विद्यार्थियों ने  सफलता पाई है. इनमें आदित्य दिवाकर ने सामान्य कोटे में 6307वीं रैंक, आकांक्षा तिवारी ने सामान्य कोटे में 19993 और ईडब्ल्यूएस कोटे में 8431 वीं रैंक, सात्विक श्यान घोष ने सामान्य कोटे में 43518वीं रैंक, श्रीजॉय वत्स ने सामान्य कोटे में 52520वीं रैंक, आभा महतो ने सामान्य कोटे में 57047वीं रैंक जबकि ओबीसी कोटे से 16000वीं रैंक और निलेश शील ने 60077 वीं रैंक प्राप्त की है. सभी सफल विद्यार्थियों को स्कूल के प्राचार्य एनएन श्रीवास्तव ने बधाई दी है. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-two-dozen-students-of-gol-institute-successful-in-neet-exam/">धनबाद

: नीट परीक्षा में गोल इंस्टीट्यूट के दो दर्जन स्टूडेंट्स सफल [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp