Search

धनबाद : शहर में 24 में 6 घंटे बिजली गुल, गर्मी से परेशान रहे लोग

Dhanbad : भीषण गर्मी के साथ धनबाद शहर में बिजली का सितम जारी है. रविवार, 17 अप्रैल को 24 घंटे में 5 से 6 घंटे बिजली कटी रही. इसकी वजह से छुट्टी के दिन भी घरों में लोग गर्मी से परेशान रहे. बिजली नहीं रहने से जलापूर्ति भी प्रभावित रही. हीरापुर, मनइटांड़, भुदा, बैंक मोड़, पुराना बाजार व आसपास के इलाकों में लो प्रेशर के कारण घरों में कम पानी पहुंचा. वहीं, दूसरी ओर अपनी आदत के अनुसार बिजली विभाग पर्याप्त बिजली देने का झूठा वादा लगातार दुहरा रहा. ऊर्जा निगम, धनबाद के कार्यपालक पदाधिकारी एसबी तिवारी ने दावा किया कि रविवार को बिजली की स्थिति सामान्य रही. किसी इलाके में लोडशेडिंग नहीं हुई. लेकिन जब उन्हें यरिया वाइज आंकड़ा बताया गया कि किस इलाके में कितनी देर तक बि‍जली कटी रही, तो ट्रांसफॉर्मर में फॉल्ट का बहाना बनाने लगे. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=291808&action=edit">यह

भी पढ़ें : धनबाद : तापमान 42 डिग्री, तपती गर्मी से राहत के आसार नहीं [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp