Nirsa : निरसा की मदनपुर पंचायत स्थित तिलतोड़िया में 7 दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा मंगलवार से शुरू होगी. इसकी तैयारी जोरों पर चल रही है. आयोजनकर्ता सूर्यकांत दत्ता ने बताया कि वृंदावन के सुप्रसिद्ध कथावाचक उत्तम कृष्ण शास्त्री श्रद्धालुओं को श्रीमद्भागवत कथा सुनाएंगे. कथा प्रतिदिन शाम 4 से 7 बजे तक चलेगी. आयोजन की तैयारी में गांव के दर्जनों कार्यकर्ता जुटे हुए हैं. पंडाल का निर्माण लगभग पूरा हो गया है. पंडाल में श्रद्धालुओं के बैठने की व्यवस्था रहेगी. इसके साथ ही पेयजल व वाहन पड़ाव की भली व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर कथा का लाभ उठाने की अपील की है. ज्ञात हो कि तिलतोड़िया में इससे पहले देवी चित्रलेखा व देवकीनंदन महाराज श्रद्धालुओं को श्रीमद्भागवत कथा सुना चुके हैं. इस बार भागवत प्रेमी उत्तम कृष्ण शास्त्री जी के मुखारबिंद से कथा का रसपान करेंगे. आयोजन को लेकर युवाओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है.
यह भी पढ़ें : ED छापेमारी पर बोले मंत्री मिथिलेश ठाकुर – यह ईडी की नहीं बल्कि राजनीतिक छापेमारी है
Leave a Reply