Dhanbad : धनबाद जिले के मधुबन थाना अंतर्गत धर्माबांध ओपी क्षेत्र में 9 जनवरी को हुई गोलीबारी, बमबाजी व आगजनी की घटना में पुलिस ने और सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में मुख्य अभियुक्त कारू यादव का भाई वीरेंद्र यादव उफ बिलू, महेश कर्मकार, रवि विश्वकर्मा, अजय पासवान उर्फ धनंजय पासवान, रामलखन महतो उर्फ राम महतो, शशि कुमार पासवान व अधिक यादव शामिल हैं. इनमें छह की गिरफ्तारी बोकारों से, जबकि एक की धनबाद से हुई है. यह जानकारी धनबाद के ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी ने बुधवार को प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने छापेमारी कर अभियुक्तों को अलग-अलग स्थानों से पकड़ा. पूछताछ में इन सभी ने घटना में अपनी संलिप्ता स्वीकार की है. घटना में इस्तेमाल मोबाइल को भी बरामद किया गया है.
ग्रामीण एसपी ने बताया कि मुख्य अभियुक्त करू यादव के भाई वीरेंद्र यादव उर्फ बिलू व रामलखन महतो उर्फ राम महतो की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक देसी पिस्टल, पांच जिंदा गोली व एक जिंदा सुतली बम करू यादव के खरखरी बड़ा तालाब के पास रितु मार्ट कॉम्प्लेक्स स्थित दुकान से बरामद किया गया. इसके आधार पर मधुबन थाना में कांड संख्या-09/25 दर्ज किया गया है.
मामले में अब तक 14 गिरफ्तार
ग्रामीण एसपी ने बताया कि इस कांड में अब तक कुल 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. अलग-अलग कुल 9 FIR भी दर्ज हुए हैं, जिसमें 100 से ज्यादा नामजद अभियुक्त हैं. उन्होंने कहा कि मामले में पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. मुख्य आरोपी कारू यादव को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें : जम्मू में एनआई वर्क के चलते धनबाद होकर चलने वाली कई ट्रेनें रद्द रहेंगी
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3