जिले के शहरी क्षेत्रों में झुगी-झोपड़ियों व बस्तियों में रहने वाले लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए 12 अटल मोहल्ला क्लिनिक का नियमित संचालन किया जा रहा है. प्रशासन ने 7 और अटल मोहल्ला क्लिनिक खोलने का प्रस्ताव स्वास्थ्य विभाग के पास भेजा है. वहीं, बुजुर्गों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए क्लिनिक में शिविर का भी आयोजन किया जाएगा. धनबाद के के सिविल सर्जन डॉक्टर श्याम किशोर कांत ने बताया कि धनबाद शहरी क्षेत्र में नगर निगम की ओर से बनाए गए भवनों में अटल मोहल्ला क्लिनिक खोले गए हैं. क्लिनिक खुलने का समय सुबह 8 से 10 बजे और शाम 6 बजे से रात 8 बजे तक है. यदि डॉक्टर चाहें तो सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक क्लिनिक खोल सकते हैं. प्रत्येक शनिवार को क्लिनिक बंद रहता है.
हर माह तीसरे शुक्रवार को बंद रहेगा क्लिनिक
राष्ट्रीय बुजुर्ग स्वास्थ्य देखभाल कार्यक्रम के तहत सरकार ने बुजुर्गों के इलाज की विशेष व्यवस्था की है. बुजुर्गों के मुफ्त इलाज के लिए अटल मोहल्ला क्लिनिक में प्रत्येक माह के तीसरे शनिवार को विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए सभी अटल मोहल्ला क्लिनिक प्रत्येक माह के तीसरे शनिवार को खुले रहेंगे. इसके बदले प्रत्येक माह के तीसरे शुक्रवार को क्लिनिक बंद रहेंगे.इस जगहों पर चल रहा है अटल मोहल्ला क्लिनिक
सामुदायिक भवन भूली, उत्क्रमित विद्यालय सिंदरी बस्ती, अंचल कार्यालय झरिया, सामुदायिक भवन कतरास, वार्ड विकास केंद्र साउथ बलिहारी, सामुदायिक भवन लोयाबाद स्टेशन, सामुदायिक भवन डोमपाड़ा, सामुदायिक भवन चांदमारी विक्ट्री, सामुदायिक भवन लोअर चौथाईकुल्ही बाउरीपट्टी, सामुदायिक भवन पाथरडीह, सामुदायिक भवन रिवरसाइड सूर्यमंदिर, सामुदायिक भवन लकड़का में क्लिनिक चल रहा है. यह भी पढ़ें : तोपचांची">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=319104&action=edit">तोपचांचीमें अनियंत्रित हुई तेज रफ्तार कार, चपेट में आयी महिला की मौत [wpse_comments_template]

Leave a Comment