Dhanbad : धनबाद (Dhanbad)">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=314962&action=edit">(Dhanbad)
के भूली ओपी क्षेत्र के वासेपुर आजाद नगर में अपराधियों ने ठेकेदार मतलूब अंसारी के घर पर 22 मई की सुबह ताबतोड़ 5 से 7 राउंड फायरिंग की है. मतलूब अंसारी धनबाद नगर निगम के चर्चित ठिकेदार हैं. फारिंग के बाद से मतलूब अंसारी समेते उनका पूरा परिवार दहशत में है. इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. गैंगस्टर प्रिंस खान मतलब अंसारी को पिदले कई दिनों से धमकी दे रहा था. फायरिंग की वारदात पास लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है. सीसीटीवी फुटेज में कार में बैठा व्यक्ति फायरिंग करते दिख रहा है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. यह भी पढ़ें : धनबाद:">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=314954&action=edit">धनबाद:
चिरकुंडा पुलिस ने लोहा चोरों को खदेड़ा, बाइक सहित सारा सामान बरामद [wpse_comments_template]
धनबाद : वासेपुर आजाद नगर में ठेकेदार मतलूब के घर पर 7 राउंड फायरिंग

Leave a Comment