Nirsa: कालूबथान ओपी क्षेत्र के कलियासोल मोड़ से कालूबथान ओपी के बीच बलियापुर पातलाबाड़ी मुख्य सड़क पर सोमवार की सुबह कालूबथान पुलिस ने सात स्कूटर सहित लगभग 70 बोरियां कोयला जब्त किया. बरामद कोयला कालूबथान पुलिस ओपी ले आई. लेकिन कुछ ही देर के बाद एक फोन आने पर पुलिस ने कोयला को कालूबथान ओपी में उतरवाकर स्कूटर को छोड़ दिया. कालूबथान में यह पहली बार हुआ है कि बलियापुर क्षेत्र से भी अवैध कोयला स्कूटर के माध्यम से क्षेत्र के भट्ठों में खपाया जा रहा है. कुछ पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कालूबथान में पहली बार उलटी गंगा बहने का नजारा देखने को मिल रहा है. पहले निरसा कालूबथान रोड होते हुए कोयला साइकिल व स्कूटर बलियापुर की ओर जाता था, लेकिन आज कालूबथान में कोयला तस्करी इतनी आसान हो गई है कि बलियापुर क्षेत्र से भी अवैध कोयला स्कूटर से कालूबथान आ रहा है. कालूबथान ओपी प्रभारी प्रदीप राणा ने पूछने पर बताया कि कलियासोल मोड़ से कालूबथान ओपी की ओर जा रहे चार पांच कोयला लदे स्कूटर का पीछा किया गया तो तस्कर स्कूटर छोड़ कर भाग निकले. लगभग आधा टन कोयला जब्त किया गया है. यह भी पढ़ें : निरसा">https://lagatar.in/nirsa-om-mayumm-distributed-food-items-among-the-poor/">निरसा
: मायुमं ने गरीबों के बीच बांटी भोजन सामग्री [wpse_comments_template]
धनबाद : सात स्कूटर सहित 70 बोरियां कोयला जब्त

Leave a Comment