Dhanbad : धनबाद (Dhanbad) आनंद मंगल संस्था की ओर से नौ और दस अक्तूबर को दीपोत्सव का आयोजन धनसार मोड़ स्थित सिद्धी विनायक धर्मशाला में किया जाएगा. आनंद मंगल प्रत्येक वर्ष दीपावली के पहले दीपोत्सव मेले का आयोजन करती है. इस वर्ष देश भर से आए 70 स्टॉल लगाए जाएंगे, जहां विविध पारंपरिक परिधान, दीपावली से जुड़ी चीजें जैसे दीये तोरण, व इंटिरियर डेकोरेटिव सामग्री के स्टॉल लगाए जाएगें. यह जानकारी आनंद मंगल संस्था की अध्यक्ष सीमा मित्तल ने शनिवार 24 सितंबर को दी. प्रेस वार्ता में बताया गया कि जामताड़ा से रांची, मुंबई और जयपुर से कश्मीर तक के स्टॉल से दीपोत्सव सजेगा. गाय के गोबर से बने दीये और धूप भी स्टॉल पर होंगे. बताया कि सभी स्टॉल महिलाओं द्वारा ही लगाए जा रहे हैं. यही आनंद मंगल संस्था का उद्येश्य भी है. इस मौके पर मिनु खेतान, सीमा अग्रवाल, रंजना दुदानी, पायल अग्रवाल, श्वेता, संगीता, दीप्ति, नीतू, अंजू, रंजना, सपना, रेखा, पूनम आदि मौजूद थीं. यह भी पढ़ें: धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-discipline-is-necessary-for-education-dr-sunanda/">धनबाद:
शिक्षा के लिए अनुशासन जरूरी : डॉ सुनंदा [wpse_comments_template]
धनबाद: आनंद मंगल के दीपोत्सव में लगाए जाएंगे देश भर के 70 स्टॉल

Leave a Comment