Search

धनबाद : किराना व्यवसायी के कर्मचारी से 70 हजार की लूट

Dhanbad: सोमवार, 28 मार्च की शाम तकरीबन 6 बजे बरवाअड्डा बाजार समिति से किराना व्यवसायी सुरेन्द् जिंदल के कर्मचारी से 70 हजार रुपए से भरा थैला छीन कर लुटेरा फरार हो गया. सीसीटीवी के फुटेज खंगाले जा रहे : खबर लिखे जाने तक पुलिस तहकीकात में जुटी है. सीसीटीवी के फुटेज खंगाले जा रहे हैं. लेकन, किसी भी सीसीटीवी फुटेज में अपराधियों का स्पष्ट चेहरा नजर नहीं आया है. सुरेन्द्र जिंदल के कर्मचारी से भी पूछताछ की जा रही है. कर्मचारी ने बताया कि तगादा कर थैला में रुपए लेकर दुकान जा रहे थे, तभी बाइक पर सवार दो लोग आए और बैग छीन कर फरार हो गए. यह भी पढ़ें : बैंक">https://lagatar.in/dhanbad-fear-among-businessmen-due-to-firing-in-bank-turn-police-should-disclose-soon-zeta/">बैंक

मोड़ में फायरिंग से व्यवसायियों में भय, जल्द खुलासा करे पुलिस- जीटा   [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp