Search

धनबाद :  ट्रेनों में 716 बेटिकट यात्री पकड़ाए, 3.97 लाख रुपए वसूला जुर्माना

Dhanbad  :  धनबाद (Dhanbad)">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=300280&action=edit">(Dhanbad)

रेल मंडल के धनबाद-गोमो-कोडरमा रेलखंड पर विशेष टिकट जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान रेलवे की टीम ने आरपीएफ के सहयोग से बिना टिकट के यात्रा कर रहे 716 लोगों को पकड़ा. उनसे जुर्माना के रूप में कुल 3 लाख 97 हजार रुपए वसूले गए. जांच अभियान 28 अप्रैल की रात 10 बजे से 29 अप्रैल की शाम 6 बजे तक चलाया गया. इसमें धनबाद के दो दस्ते एस्‍क्‍वायड 2 व ओपन एस्‍क्‍वायड, कोडरमा का एक दस्ता और आरपीएफ के जवान शामिल थे. रेलवे अधिकारि‍यों ने बताया कि टिकटों की कालाबाजारी व बेटिक यात्रियों पर रोक लगाने के लिए रेलवे का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. यह भी पढ़ें :">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=300193&action=edit">

धनबाद : बीबीएमकेयू के कुलपति तानाशाही पर उतरे, सरकार इन्‍हें हटाए- आर्यन [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp