जिले के निरसा थाना क्षेत्र की विद्यासागर कॉलोनी में साहिब शर्मा के मकान में किराए पर रहने वाली संगीता देवी (27 वर्षी) ने तांत्रिक के चक्कर में आकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर दी. उसने 16 अगस्त की देर रात फांसी लगा ली थी. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजन शव को शीतगृह में रखकर संगीता के फौजी पति का इंतजार कर रहे हैं. शुक्रवार को उसके आने की उम्मीद है. इसके बाद ही शव का अंतिम संस्कार होगा. शव शीत गृह में रखा हुआ है. संगीता के मायका बेलचढ़ी में शव को देखने लिए आसपास के लोग पहुंच रहे हैं. लेकिन उसका 8 साल का बेटा आनंद चौहान घटना से अनजान है. गुरवार की सुबह कुरकुरे खाते हुए वह शव के पास पहुंचा और वहां बैठे लोगों से कहा कि मेरी मां सोई हुई है. हल्ला मत करो, नहीं तो जाग जाएगी. उसकी बात सुनकर वहां मौजूद लोगों की आंखें नम हो गईं. संगीता देवी के बड़े भाई रवि चौहान ने बताया कि बहनोई को सूचना दे दी गई है. शुक्रवार को उनके आने उम्मीद है. इसके बाद ही शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा.
ससुर व देवर पहुंचे निरसा, घटना से हैं हतप्रभ
[caption id="attachment_392658" align="aligncenter" width="225"]alt="" width="225" height="300" /> संगीता के ससुर सुरेश चौहान[/caption] संगीता के ससुर सुरेश चौहान अपने छोटे बेटे रवि कुमार चौहान के साथ 18 अगस्त की सुबह बहू के मायका पहुंचे. उन्होंने कहा कि बहू ने ऐसा कदम क्यों उठाया यह समझ से परे है. बड़े बटे का इंतजार है. संगीता का पति तीन भाइयों में सबसे बड़ा है. दो भाई पेशे से ट्रक ड्राइवर हैं.
पिता बोले- बेटी शेरनी थी, मुझे देती थी हिम्मत
संगीता के पिता सुरेश प्रसाद चौहान खुदिया कोलियरी में कार्यरत हैं. उन्होंने रोते हुए कहा कि मेरी बेटी शेरनी थी. जब कभी में किसी बात को लेकर चिंतित हो जाता था, वह हिम्मत देती थी, समझाती थी. उसने ऐसा कदम क्यों उठाया, समझ में नहीं आ रहा है. इसके पीछे जरूर कोई साजिश है. उन्होंने भरोसा जताया कि पुलिस जल्द ही उसके मोबाइल की कॉल डिटेल निकालकर मामले का खुलासा करेगी.मंदिर में लटका ताला, तांत्रिक समेत उसका परिवार फरार
[caption id="attachment_392666" align="aligncenter" width="225"]alt="" width="225" height="300" /> मंदिर में लटका ताला[/caption] बेलचढ़ी स्थित मृतका के घर के पास ही तांत्रिका मनोज बाउरी का घर है. उसके बगल में मां मनसा का मंदिर है, जहां वह झाड़-फूंक करता था. घटना के बाद से ही तांत्रिक अपने परिवार के साथ फरार है. मंदिर में ताला लटका हुआ है. घर में तांत्रिक की नानी मिली. उसने बताया कि संगीता हमेशा मेरे नाती के पास झाड़- फूंक के लिए आती थी. तांत्रिक के पड़ोसी ईसीएल कर्मी रूना देवी ने भी बताया कि संगीताए अपनी मां के साथ हमेशा मंदिर आकर तांत्रिक से मिलती थी. घटना क्यों और कैसे हुई यह जांच का विषय है.
मामले का जल्द होगा खुलासा : थानेदार
निरसा थानेदार दिलीप कुमार यादव ने इस संबंध में पूछे जाने पर कहा कि संगीता का मोबाइल लॉक है. उसे खोलने का पूरा प्रयास किया गया, लेकिन खुला नहीं. इस मामले में साइबर पुलिस का भी सहयोग लिया जा रहा. जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-pickup-van-and-bike-loaded-with-stolen-coal-seized-in-balliapur/">धनबाद: बलियापुर में चोरी का कोयला लदा पिकअप वैन व बाइक जब्त [wpse_comments_template

Leave a Comment