Search

धनबाद: रोजगार मेला में 800 युवक-युवतियों को मिला नियुक्ति पत्र

टुंडी विधायक व जिप अध्यक्ष ने राज्य सरकार की पहल को सराहा

Dhanbad:   श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग द्वारा शनिवार 8 जुलाई को नियोजनालय में रोजगार मेला का आयोजन किया गया. मेला में बेरोजगारों का हुजूम उमड़ पड़ा. जिले के कोने कोने से भारी संख्या में युवक युवतियां मेला में पहुंचे. कौशल विकास परीक्षण प्राप्त 800 युवाओं को टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो व जिला परिषद अध्यक्ष शारदा सिंह ने नियुक्ति पत्र सौंपा. दोनों प्रतिनिधियों ने सरकार के इस प्रयास की सराहना की. उन्होंने युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में मेले का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया कौशल विकास पदाधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत मेले का आयोजन किया गया है. मेला में धनबाद की 15, रांची की 5 तथा अन्य राज्यों की 13 को मिला कर कुल 33 कंपनिया पहुंची हैं. दोपहर तक 7 हजार युवाओं का रजिस्ट्रेशन हुआ. बारी बारी से शैक्षणिक योग्यता की जांच के साथ साक्षात्कार लिया गया. उसके बाद योग्य उम्मीदवारों के नाम की घोषणा होगी. मेले में कौशल प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों के साथ अन्य युवा भी पहुंचे हैं. लक्ष्य 2  हजार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने का है. इनमें से 800 का चयन हो चुका है.

                      युवाओं में दिखा उत्साह

[caption id="attachment_692240" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/shruti-kumari-1-300x200.jpg"

alt="" width="300" height="200" /> श्रुति कुमारी[/caption] मेले में आई कतरास की श्रुति कुमारी ने बताया कि उन्होंने कौशल विकास का तीन माह प्रशिक्षण लिया था. उसी की बदौलत टाटा न्यूमेक्स कम्पनी में चयन हुआ. अब कहीं बाहर नहीं जाना पड़ेगा. धनबाद में ही रहकर काम कर सकूंगी. हर माह 20 हजार वेतन मिलेगा. यह उनकी पहली नौकरी है, जिसे पाकर वह बहुत खुश हैं. [caption id="attachment_692242" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/shahin-300x135.jpeg"

alt="" width="300" height="135" /> शाहीन[/caption] भूली की शाहिना गुलिस्तां ने बताया कि स्किल की ट्रेनिंग का आज फायदा मिला है. भेजा हेल्थ केयर में मेरा चयन हुआ है. पहला जॉब है. हर माह 20 हजार वेतन मिलेगा. [caption id="attachment_692244" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/aman-ansari-1-300x200.jpg"

alt="" width="300" height="200" /> अमन अंसारी[/caption] झरिया के अमन अंसारी भी टाटा ल्यूमेक्स के लिए चयन होने पर खुश दिखे. हालांकि उन्हें इस बात का मलाल भी है कि अहमदाबाद में जॉब करनी पड़ेगी. हर माह 17 हजार 500 रुपये वेतन मिलेगा. अभी शुरुआत है, इसलिए इस जॉब से खुश हैं.

 मेले में पहुंची थी ये कंपनियां

मेले में पहुंचनेवाली कंपनियों में एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, टाटा कंसलटेंसी, होंडा, मिंडा, वेल्स पैन इंडिया, सुपर साइन, क्रेजा हेल्थ केयर, टाटा ल्यूमेक्स, नीलम आदि शामिल हैं. ज्यादातर इंश्योरेंस और सिक्युरिटी कंपनियां ही थी. 5 वीं क्लास से उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले युवाओं के लिए इस मेले में अलग अलग पोस्ट के जॉब है.

 सांसद, विधायक रहे नदारद

मेला में सुबह 9 बजे से ही युवाओं का हुजूम जमा होने लगा था. 11 बजे तक पूरा पंडाल भर गया. उद्घाटन का समय 12 बजे रखा गया था. लेकिन 12: 30 तक कोई प्रतिनिधि नहीं पहुंचा था. मंच पर सिर्फ टुंडी विधायक और जिप अध्यक्ष ही नजर आए. सांसद पीएन सिंह, विधायक राज सिन्हा, ढुल्लू महतो, पूर्णिमा सिंह व अन्य वरीय अधिकारी भी नहीं पहुंचे थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp