Search

धनबाद : ई-समाधान पोर्टल से 86% शिकायतों का हुआ निष्पादन- डीसी

Dhanbad : धनबाद के डीसी संदीप सिंह ने 5 सितंबर को समाहरणालय में ई-समाधान पोर्टल की ऑनलाइन व ऑफलाइन समीक्षा की. उन्होंने सभी विभागों को शिकायतों का निवारण जल्द करने का निर्देश दिया. कहा कि आवेदन की प्राप्ति देने में कोई भी विभाग कोताही नहीं बरतें. शिकायतों की सही जांच कर उसका निष्पादन करें. यह प्राथमिकता में है. उन्होंने पदाधिकारियों से कहा कि जिस क्षेत्र से अधिक शिकायतें आती है वहां विशेष ध्यान केंद्रित करें. अपने स्तर से भी विभागीय जांच अवश्य करें.

8619 में से 7444 शिकायतों का निपटारा

डीसी ने कहा कि ई-समाधान पोर्टल पर 8619 शिकायतें प्राप्त हुई है. इसमें 7444 (86.36%) शिकायतों का निष्पादन किया जा चुका है. वहीं 680 शिकायतें प्रक्रियाधीन हैं, जबकि 495 को अस्वीकार कर दिया गया है. इस दौरान डीसी ने समाज कल्याण, शिक्षा, श्रम, सामान्य शाखा, परिवहन, निबंधन, नगर निगम, भू-अर्जन, पेयजल एवं स्वच्छता, को-ऑपरेटिव, कल्याण, प्रखंड व अंचल सहित अन्य विभागों की समीक्षा की. बैठक में अपर समाहर्ता नंदकिशोर गुप्ता, एसडीओ प्रेम कुमार तिवारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार पांडेय, सिविल सर्जन डॉ. आलोक विश्वकर्मा, डीआईओ सुनीता तुलस्यान, डीएसडब्ल्यूओ स्नेह कश्यप सहित अन्य विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-whose-appointment-was-questioned-made-him-the-principal-in-charge-of-the-college/">धनबाद

: जिसकी नियुक्ति पर सवाल, उसे ही बना दिया कॉलेज का प्रभारी प्राचार्य [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp