8619 में से 7444 शिकायतों का निपटारा
डीसी ने कहा कि ई-समाधान पोर्टल पर 8619 शिकायतें प्राप्त हुई है. इसमें 7444 (86.36%) शिकायतों का निष्पादन किया जा चुका है. वहीं 680 शिकायतें प्रक्रियाधीन हैं, जबकि 495 को अस्वीकार कर दिया गया है. इस दौरान डीसी ने समाज कल्याण, शिक्षा, श्रम, सामान्य शाखा, परिवहन, निबंधन, नगर निगम, भू-अर्जन, पेयजल एवं स्वच्छता, को-ऑपरेटिव, कल्याण, प्रखंड व अंचल सहित अन्य विभागों की समीक्षा की. बैठक में अपर समाहर्ता नंदकिशोर गुप्ता, एसडीओ प्रेम कुमार तिवारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार पांडेय, सिविल सर्जन डॉ. आलोक विश्वकर्मा, डीआईओ सुनीता तुलस्यान, डीएसडब्ल्यूओ स्नेह कश्यप सहित अन्य विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-whose-appointment-was-questioned-made-him-the-principal-in-charge-of-the-college/">धनबाद: जिसकी नियुक्ति पर सवाल, उसे ही बना दिया कॉलेज का प्रभारी प्राचार्य [wpse_comments_template]

Leave a Comment