Search

धनबाद : एसएसएलएनटी कॉलेज की 88 छात्राओं ने कराई आखों की मुफ्त जांच

Dhanbad : एसएसएलएनटी महिला कॉलेज, धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-to-make-the-tricolor-campaign-a-success-the-sisters-of-43-organizations-took-out-a-cycle-rally/">

(Dhanbad) में 6 अगस्त को राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई की ओर से नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में एएसजी आई हॉस्पिटल धनबाद के डॉक्टर व पारा मेडिकल स्टाफ ने कॉलेज की छात्राओं की आंखों की नि:शुल्क जांच की और जरूरी सुझाव भी दिए. दर्जनों शिक्षक शिक्षिकाओं, कर्मियों के अलावा कुल 88 छात्राओं ने अपनी आंखों की जांच कराई. शिविर को सफल बनाने में एएसजी आई हॉस्पिटल की डॉ. रचना कुमारी, उनकी टीम व एनएसएस विंग का अहम योगदान रहा. प्राचार्य डॉ. शर्मिला रानी ने बताया कि कॉलेज में एनएसएस की ओर से ऐसी गतिविधियों का आयोजन किया जाता रहा है. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-god-takes-incarnation-for-the-welfare-of-the-devotees-and-destruction-of-the-wicked-krishnapriya/">धनबाद

: भक्तों के कल्याण व दुष्टों के संहार के लिए भगवान लेते हैं अवतार : कृष्णप्रिया [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp