Search

धनबादः होटल से 9 साइबर अपराधी गिरफ्तार, 5.80 लाख नकद व 17 मोबाइल जब्त

हवाला नेटवर्क के जरिए ठगी की रकम विदेश भेजते थे 

Dhanbad : धनबाद पुलिस को साइबर अपराध के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने बैंकमोड़ थाना क्षेत्र स्थित होटल कैसल में छापेमारी कर 9 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 5,80,700 रुपए नकद, 17 मोबाइल फोन, 23 अलग-अलग बैंकों के एटीएम कार्ड, एक एप्पल आईपैड व एक लैपटॉप जब्त किया गया है. यह जानकारी एसएसपी प्रभात कुमार ने मंगलवार को प्रेसवार्ता में दी.


एसएसपी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सिटी एसपी के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने सोमवार को होटल के एक कमरे में छापा मारा. पुलिस को कमरे में लैपटॉप व मोबाइल के साथ नौ युवक संदिग्ध स्थिति में मिले. वे ऑनलाइन ठगी और हवाला नेटवर्क से जुड़ी गतिविधियों में शामिल थे. जांच के दौरान यह खुलासा हुआ कि आरोपी फर्जी बैंक खातों और @superpay, @moonpay, @dragonpay, @acpay जैसे एपीके (APK) एप्लिकेशन का उपयोग कर ठगी करते थे.


एसएसपी ने बताया कि ये एप्स बैंक ट्रांजैक्शन से जुड़े ओटीपी को ऑटो-फॉरवर्ड कर देती थीं जिससे आरोपी पीड़ितों के खातों से रकम निकालने में सफल हो जाते थे. उन्होंने यह भी बताया कि जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी ठगी की रकम USDT क्रिप्टो करेंसी में बदलकर हवाला नेटवर्क के माध्यम से विभिन्न ठिकानों व विदेश में भी भेजते थे. यह पैसा फिर अलग-अलग डमी बैंक खातों में ट्रांसफर किया जाता था और स्थानीय एजेंटों की मदद से नकद में परिवर्तित किया जाता था.


पुलिस अब इन हवाला एजेंटों और नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की पहचान में जुटी है. बरामद मोबाइल और लैपटॉप की फॉरेंसिक जांच की जा रही है, जिससे ठगी और हवाला लेन-देन की पूरी श्रृंखला का पर्दाफाश किया जा सके.


 गिरफ्तार आरोपियों में धनबाद, बोकारो और पश्चिम बंगाल के निवासी शामिल हैं. इनसे पूछताछ में पुलिस को अहम सुराग मिले हैं, जो साइबर ठगी के राज्य और अंतरराज्यीय नेटवर्क की ओर इशारा करते हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस की साइबर अपराध और डिजिटल हवाला कारोबार पर कड़ी नजर है.

 
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp