Search

धनबाद: 93 कोरोना संक्रमित मिले, एक की मौत

Dhanbad: जिले में कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने तथा जांच के क्रम में मिलने वाले संक्रमित व्यक्तियों को उचित स्वास्थ्य प्रबंधन प्रदान करने के उद्देश्य से जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद द्वारा शुक्रवार को जांच किया गया. प्रबंधन प्राधिकार द्वारा धनबाद रेलवे स्टेशन, विभिन्न हॉटस्पॉट, सेंट्रल अस्पताल, शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, टाटा जामाडोबा अस्पताल, एनएच-2 व चिरकुंडा चेकपोस्ट, निजी लैबोरेट्री, बरटांड बस स्टैंड व प्रखंडों में 4987 व्यक्तियों की जांच की गई. जांच के क्रम 93 संक्रमित मिले. एक संक्रमित व्यक्ति की मौत हुई. जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ रही है, जो इस प्रकार है- 01 जनवरी -113 02 जनवरी -110 03 जनवरी -109 04 जनवरी -161 05 जनवरी -223 06 जनवरी -164 07 जनवरी -93

स्वस्थ होकर 131 डिस्चार्ज

कोरोना वायरस का उपचार कराकर 7 जनवरी को 131 व्यक्ति स्वस्थ हुए. उन्हें जिला प्रशासन द्वारा अस्पताल से डिस्चार्ज कर 14 दिनों के होम कोरेंटिन में घर भेज दिया गया. इस अवधि में कोविड गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करने, समय पर दवाइयां लेने और पौष्टिक आहार लेने की सलाह दी गई है. इसे भी पढ़ें-  सिद्धू">https://lagatar.in/sidhus-attack-on-the-center-people-were-not-in-the-rally-so-modi-was-masquerading-as/">सिद्धू

का केंद्र पर हमला, रैली में नहीं थे लोग, इसलिए स्वांग रच रहे मोदी [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp