Search

धनबाद : ऑपरेशन सतर्क के तहत हावड़ा–लालकुआं एक्सप्रेस से 96 कैन अंग्रेजी बीयर बरामद

Dhanbad :  धनबाद रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने ऑपरेशन सतर्क के तहत शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की है. धनबाद स्टेशन पर आई हावड़ा–लालकुआं एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12353) से 96 कैन अंग्रेजी बीयर बरामद की गई है. बरामद बीयर का बाजार मूल्य 10560 रुपये बताया जा रहा है. 

 

जानकारी के अनुसार, वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त के निर्देशन में गठित टास्क टीम ने धनबाद स्टेशन पर ऑपरेशन सतर्क चलाया. इस दौरान प्लेटफॉर्म संख्या 03 पर पहुंची हावड़ा–लालकुआं एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12353) की तलाशी ली गई. टीम ने ट्रेन के गार्ड ब्रेक साइड जनरल कोच से लावारिश व संदिग्ध अवस्था में तीन पिट्ठू बैग बरामद किया.

 

बैग की जांच की गई तो उसमें 96 कैन HAYWARDS 5000 प्रीमियम स्ट्रांग बीयर बरामद की गईं. हर कैन 500 मिलीलीटर की थी और कीमत 110 बताई गई है. इस तरह कुल 48 लीटर बरामद बीयर का अनुमानित मूल्य 10,560 है. 

 

इस संबंध में आरपीएफ अधिकारियों ने बताया कि बरामद बीयर लावारिश अवस्था में मिली और किसी व्यक्ति ने उस पर दावा नहीं किया. टीम ने नियमानुसार बीयर को जब्त कर अग्रिम कार्रवाई के लिए उत्पाद विभाग धनबाद को सुपुर्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp