टुंडी स्थित लालमणि वृद्धा सेवा आश्रम में दी गई श्रद्धांजलि
Dhanbad : वरिष्ठ दिवंगत पत्रकार रामजी यादव की 9वीं पुण्यतिथि शुक्रवार 18 अगस्त को टुंडी स्थित लालमणि वृद्धा सेवा आश्रम में मनाई गई. उनकी तस्वीर पर उनके पुत्र रोहित आर्यन, भाई सुरेंद्र यादव सहित अन्य लोगों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. गौरतलब है कि दिवंगत रामजी यादव, स्वर्गीय मनोरंजन सिंह और नौशाद गद्दी ने मिलकर वर्ष 2006 में लालमणि वृद्धा सेवा आश्रम की स्थापना की थी. उपस्थित लोगों ने रामजी यादव के बताए मार्ग पर चलने का प्रण लेते हुए उनके अधूरे सपनों को पूरा करने का संकल्प लिया. यह">https://lagatar.in/dhanbad-ragging-is-fatal-for-the-mental-health-of-children-dr-munmun-sharan/">यहभी पढ़ें : धनबाद : रैगिंग बच्चों के मानसिक सेहत के लिए घातक : डॉ मुनमुन शरण [wpse_comments_template]
Leave a Comment