Search

धनबाद : हिल कॉलोनी में घर के बाहर खड़ी कार को लगा दी आग

Dhanbad: धनबाद सदर थाना क्षेत्र की हिल कॉलोनी में एक घर के सामने खड़े वाहन को शरारती तत्वों ने अहले सुबह आग लगा दी. बताया जा रहा है कि समीर साव की गाड़ी मारुति सियाज उसके घर के बाहर खड़ी थी, जिसे आग के हवाले कर दिया गया. वाहन में आग लगी देख आस पास के लोगों ने वाहन मालिक को सूचना दी. इसके बाद सभी के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. वाहन मालिक समीर साव ने बताया कि सुबह लगभग चार बजे किसी ने उनके खड़े वाहन में आग लगा दी. आग को बुझा दिया है और सूचना पुलिस को दे दी है. उन्होंने पुलिस से मामले का खुलासा करने की मांग की है. ज्ञातव्य है कि धनबाद में इन दिनों लगातार वाहन में आग लगाने की घटना हो रही है, जो समझ से परे है. इससे पूर्व 27 जनवरी को धनबाद के भिस्तीपाड़ा में खड़े दो वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया था. अगर यह सब शरारती तत्वों की करतूत है तो उसकी पहचान जरूरी है. यह भी पढ़ें :   निरसा">https://lagatar.in/nirsa-pickup-van-uncontrolled-entered-the-verandah-of-the-house/">निरसा

: पिकअप वैन अनियंत्रित होकर घर के बरामदे में घुसा [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp