धनबाद : कोविड केयर अस्पताल पीजी ब्लॉक से एक कोरोना मरीज फरार
Dhanbad : जिले के कोविड केयर अस्पताल पीजी ब्लॉक से दो कोरोना संक्रमित मरीज छत से कूदकर भागने लगे. एक मरीज भागने में सफल हो गया, जबकि दूसरे को पकड़ लिया गया. हालांकि उसका पैर फ्रैक्चर हो गया है और उसे बेहतर इलाज के लिए अस्पताल के इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है. अस्पताल से भागने वाला मरीज सऊदी अरब से आया हुआ है. उसने वैक्सीन की दोनों डोज ले रखी है, बावजूद वह पॉजिटिव आया था. इसके बाद उसे पीजी ब्लॉक में रखा गया था. वहां से उसने भागने का प्रयास किया. फिलहाल जिस प्रकार से मरीजों की संख्या बढ़ रही है, उस अनुपात में कोविड-19 अस्पताल में सुरक्षा के उपाय नहीं किये गए हैं. [wpse_comments_template]

Leave a Comment