में रिंकू शर्मा के हत्यारों की जल्द गिरफ्तार मांग को लेकर धनबाद में प्रदर्शन
सिटी एसपी ने पीसी कर दी जानकारी
बाइकर्स गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तारी के बाद सिटी एसपी ने इस संबंध में जानकारी दी. आर रामकुमार ने शनिवार को अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता कर मीडिया को उक्त जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कोड़ा गैंग का एक अपराधी रोमित मंडल कटिहार जिले का निवासी है. जिसको पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी के पास से इरिटेटिंग स्प्रे व मोबाइल बरामद किया गया है. पुलिस का दावा है कि, इसी से वे अपने शिकार पर स्प्रे कर दिया करते थे. जिसके बाद शरीर पर खुजली जैसी स्थिति बन जाती थी. इस बीच मौका देख अपराधी रुपयों से भरा बैग छीन कर फरार हो जाता था. पूछताछ के दौरान उसने अपने बाकी सहयोगियों का नाम बता दिया है. जिसके बाद अब पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. इसे भी पढ़ें-धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-head-of-head-of-land-trader-found-near-railway-line-recovered/26852/">धनबाद: रेलवे लाइन के समीप जमीन कारोबारी का सिर कटा शव बरामद
बाइकर्स गैंग के छिनतई जैसी वारदात
ये बदमाश बुजुर्ग और महिलाओं को अपना शिकार बनाते हैं. जो झपट्टा मारकर छिनतई की घटना को अंजाम देते हैं. जिससे लोगों में भय और दहशत व्याप्त हो गया. ऐसे में कोड़ा गैंग के एक अपराधी को गिरफ्तार करने का दावा पुलिस ने किया है. देखना यह है कि इस अपराधी की गिरफ्तारी के बाद शहर में बाइकर्स गिरोह के कारनामे पर रोक लग पाती है या नहीं. इसे भी पढ़ें- धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-congress-march-in-support-of-farmers-demand-for-withdrawal-of-new-agricultural-law/26940/">धनबाद:किसानों के समर्थन में कांग्रेस की पदयात्रा, नये कृषि कानून को वापस लेने की मांग

Leave a Comment