बाइक से आए 4 युवक स्कूटी सवार युवती का बैग छीन फरार
Dhanbad : धनबाद शहर में मंगलवार को दिनदहाड़े स्कूटी सवार युवती से 2.30 लाख रुपए की लूट हो गई. वारदात को दो बाइक से आए चार युवकों ने शातिर तरीके से अंजाम दिया है. वारदात में शिकार बनी युवती के घर सोमवार को शादी हुई थी, वो शादी से जुड़े कामों में रकम चुकता करने के लिए बैंक से पैसा निकालने गई थी. बैंक से लौटने के क्रम में उसके साथ यह हादसा हो गया. खबर पाकर धनबाद थानेदार राजेश कुमार ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की. पुलिस बैंक के सीसीटीवी की फुटेज खंगाल रही है.
धनबाद के ऑफिसर्स कॉलोनी निवासी अर्जुन पासवान की पुत्री प्रीति कुमारी ने बताया कि वो मंगलवार को पैसे निकालने के लिए हीरापुर स्थित एसबीआई की शाखा गई थी. घर में उसके भाई की शादी हुई थी, विवाह में हुए खर्च को देने के लिए वह पैसे निकालने गई थी. उसने बैंक से कुल ढाई लाख रुपये निकाले. इसमें से दो लाख तीस हजार रुपये अलगकर उसने बैग में रख दिया और स्कूटी पर सवार होकर घर आने लगी. तभी लुबी सर्कुलर रोड पर बाइक सवार दो युवकों ने बगल में आकर कहा कि आपका दुपट्टा पहिया में फंस सकता है. ये कहकर बाइक सवार आगे निकल गए. इसके बाद युवती अपना दुपट्टा देखने के लिए स्कूटी साइड की और देखने लगी. तभी पीछे से दूसरी बाइक पर दो युवक पहुंचे और प्रीति के कंधे से रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए. बैग में प्रीति का मोबाइल और दो एटीएम कार्ड भी थे. वारदात के बाद प्रीति अपने घर गई और मामले की जानकारी परिजनों को दी. फिर परिजन थाने पहुंचे और लिखित शिकायत की. तब तक करीब दो घंटे का वक्त गुजर गया. खबर पाते ही थानेदार राजेश कुमार मौके पर पहुंचे और छानबीन में जुट गए. हीरापुर एसबीआइ ब्रांच में भी पुलिस की टीम गई और वहां सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. पुलिस को यकीन है कि बाइक सवार अपराधियों ने बैंक से ही प्रीति का पीछा किया है. कैमरे में मिले संदिग्ध चेहरों को पुलिस अपनी फाइल में रखकर तफ्तीश करेगी.
यह भी पढ़ें : गिरिडीह में गरजे मुख्यमंत्री, कहा- देश को खनिज देने वाले झारखंड के साथ केंद्र कर रहा भेदभाव