बांधडीह में घर तोड़ कर चट कर गए चावल, गेहूं व खाद्य सामग्री
Tundi: एक पखवारा बाद फिर से दर्जन भर हाथियों का झुंड टुंडी के इलाकों में उत्पात मचा रहा है. 27 जुलाई गुरुवार को हाथियों ने बांधडीह में भारी नुकसान पहुंचाया है. देर रात हरि राय के घर को पीछे से धक्का मार कर तोड़ दिया और सूंड के सहारे घर के अंदर रखे चावल, गेहूं और अन्य खाद्य सामग्री चट कर गए. घर तोड़ने सहित हाथियों के उत्पात को देख घर वाले भाग निकले. बाद में हल्ला किया, जिसे सुन कर ग्रामीण जुटे और हाथियों के झुंड को किसी तरह भगाया. हाथी आराम से टुंडी पहाड़ पर चढ़ गए. हाथी झुंड के आने से एक बार फिर पहाड़ की तलहटी में बसे गांव के लोग दहशत में हैं. [wpse_comments_template]
Leave a Comment