Search

धनबाद :  SNMMCH को हाईटेक बनाने की दिशा में बड़ा कदम, तीन आधुनिक मशीनें समर्पित

Dhanbad : धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल को अत्याधुनिक बनाने के संकल्प के तहत स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने एक महत्वपूर्ण पहल की है. 

 

उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में ऑर्थोपेडिक समस्याएं, विशेषकर अर्थराइटिस और घुटनों से जुड़ी बीमारियां तेजी से बढ़ रही हैं. ऐसे में नी-रिप्लेसमेंट जैसी जटिल सर्जरी की सुविधा आधुनिक तकनीक के साथ स्थानीय स्तर पर उपलब्ध होना बेहद जरूरी है.

 

डॉ. इरफान अंसारी ने स्पष्ट किया कि उनका लक्ष्य धनबाद मेडिकल कॉलेज को इस दिशा में लगातार आगे बढ़ाना है, ताकि गरीब और आम लोगों को इलाज के लिए बाहर न जाना पड़े.

 

जिन लोगों के पास बड़े शहरों या निजी अस्पतालों में इलाज कराने के संसाधन नहीं हैं, उन्हें यहीं विश्वस्तरीय उपचार मिल सके. उन्होंने कहा कि धनबाद में ऐसा सशक्त और आधुनिक सेटअप तैयार किया जा रहा है, जहां गरीब से लेकर अमीर तक सभी लोग ऑर्थोपेडिक बीमारियों का इलाज, नी-रिप्लेसमेंट सर्जरी और अन्य जटिल ऑपरेशन सम्मानजनक तरीके से करा सकें.

 

इसी क्रम में स्वास्थ्य मंत्री ने मेडिकल कॉलेज को तीन अत्याधुनिक मशीनें समर्पित कीं. इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने उनका स्वागत किया और हार्दिक बधाई दी.

 

छात्रों ने कहा कि उन्हें गर्व है कि राज्य को ऐसा स्वास्थ्य मंत्री मिला है, जिसकी सोच आधुनिक, दूरदर्शी और छात्रों से जुड़ी हुई है. उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह की हाईटेक सोच से उन्हें बेहतर संसाधन मिलेंगे और पढ़ाई के साथ-साथ आधुनिक सर्जरी सीखने का अवसर मिलेगा.

 

छात्रों ने आने वाले डॉक्टरों की ओर से मंत्री की इस पहल को सलाम किया और इसे झारखंड के स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए एक मजबूत कदम बताया. मंत्री के इस फैसले से पूरे मेडिकल कॉलेज परिसर में उत्साह और खुशी का माहौल देखा गया.

 

डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि वह हर वह कार्य करेंगे, जिससे डॉक्टर सशक्त बनें, बेहतर ढंग से काम कर सकें और आम जनता को गुणवत्तापूर्ण इलाज मिल सके. उन्होंने दोहराया कि झारखंड में सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों को मजबूत और आधुनिक बनाना उनकी प्राथमिकता है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp