Search

धनबाद : सड़कों पर राम भक्‍तों का रेला, युवाओं ने दिखाए करतब

Sindri : रामनवमी पर रविवार, 10 अप्रैल को पूरा सिंदरी भगवा रंग में रंग गया. सड़कों पर राम भक्‍तों का हुजूम उमड़ पड़ा. हिंदू युवा वाहिनी व बजरंग दल सदस्‍यों के जुलूस में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. जय श्रीराम, जय हनुमान के जयघोष से वातावरण गुंजित रहा. कोरोना के कारण 2 वर्षों बाद निकाले रामनवमी जुलूस में जोश में युवाओं ने जमकर लाठी-डंडे भांजे और करतब दिखाए. एसके 4 एल टाइप हनुमान मंदिर से निकले जुलूस का नेतृत्व हिन्दू युवा वाहिनी के फणिन्द्र ठाकुर व विमान गोस्वामी ने किया. इसमें महादेव मिश्रा, रॉकी सिंह, शैलेश सिंह, विजय सिंह, पप्पू श्रीवास्तव, अजय सिंह, करनेश सिंह, बजरंग दल के प्रखंड अध्यक्ष सोनू गिरी, सिंटू सिंह, हनुमान मंदिर समिति के मणि भूषण सिंह, दीपक कुमार दीपू, सुनील कुमार, बी सी चंद्रा, रमेश शर्मा, वशिष्ठ नारयण सिंह, विनय सिंह, गुड्डू कुमार, संदीप कुमार, अरमान चंद्र आदि शामिल रहे. http://धनबाद:

पुराना बाजार में करतब दिखाते 207 खिलाड़ी घायल, दो की हालत गंभीर">यह भी पढ़ें : धनबाद: पुराना बाजार में करतब दिखाते 207 खिलाड़ी घायल, दो की हालत गंभीर [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp