Search

धनबाद : आठ लेन सड़क पर रफ्तार का कहर, कार ने चार वाहनों को मारी टक्कर, युवक को भी रौंदा, हालत गंभीर

Dhanbad :   बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के भेलाटांड़ स्थित आठ लेन सड़क पर रविवार देर रात तेज रफ्तार और लापरवाही से चलाई जा रही हुंडई कार ने कहर बरपाया. मेमको मोड़ से गोल बिल्डिंग की ओर जाने वाली सर्विस रोड पर हुई इस दुर्घटना में चार वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.

Uploaded Image

 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जेएच10आर 9354 नंबर की हुंडई कार तेज गति से चल रही थी. इस दौरान उसने अपने आगे चल रही एक कार को टक्कर मार दी. इसके बाद पीछे से आ रही जेएच10एबी 8756 नंबर की कार ने हुंडई कार को टक्कर मारी.  टक्कर के बाद हुंडई कार अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खड़ी जेएच10बीएल 6969 नंबर की कार सहित अन्य वाहनों और बाइकों को अपनी भी चपेट में ले लिया. इस दौरान दुकान से चाय पीकर अपनी गाड़ी की ओर जा रहे युवक निखिल मोदी कार की चपेट में आ गए, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए.

स्थानीय लोगों और उनके मित्रों की मदद से निखिल मोदी को पहले एशियन जालान अस्पताल ले जाया गया, जहां से उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए असर्फी अस्पताल और बाद में दुर्गापुर रेफर किया गया.  इधर घटना की सूचना मिलते ही बरवाअड्डा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों क्षतिग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया.  पुलिस ने हुंडई कार से शराब भी बरामद की है. प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह शराब पीकर तेज रफ्तार में वाहन चलाना बताया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

हुंडई कार ने जिस कार को पीछे से टक्कर मारी, उसमें सवार लोग बाल-बाल बच गए. जानकारी के अनुसार, कार में सवार न्यू कार्मिक नगर निवासी विकास कुमार (38 वर्षीय), उनकी पत्नी प्रिया कुमारी (35 वर्षीय), बेटी यशी शर्मा (12 वर्षीय) और तीन वर्षीय दीक्षा शर्मा श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल में आयोजित वार्षिक महोत्सव कार्यक्रम से लौट रहे थे.

Uploaded Image

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp