Search

धनबाद : तेज रफ्तार कार ने चार लोगों को रौंदा, खड़ी दो कारों में भी मारी टक्कर

तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार, राहगीर व सड़क किनारे खड़ी कार मारी टक्कर

पांच घायल, बच्चे की स्थिति गंभीर

Dhanbad :  झरिया थाना क्षेत्र के उपर कुल्ली के पास तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला. यहां एक तेज रफ्तार कार ने एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर मारकर भागने के दौरान कार ने सड़क पर पैदल चल रहे चार राहगीरों को धक्का मार दिया.  इस में एक 9 साल का बच्चा भी शामिल है. इतने में भी कार नहीं रूकी और सड़क किनारे खड़ी दो कार में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी. घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गयी.

बच्चे की हालत गंभीर, रांची के हायर सेंटर रेफर 

इधर घटना के बाद सभी घायलों को झरिया के एक निजी नर्सिंग होम ले जाया गया. जहां से उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए धनबाद के एसएनएमएमसीएच अस्पताल में रेफर किया गया. घटना में घायल ऊपर कुली निवासी मोहम्मद मंजूर का 12 वर्षीय पुत्र बिट्टू गंभीर रूप से घायल हो गया है और उसकी हालत लगातार बिगड़ती जा रही है. जानकारी के अनुसार, बिट्टू को बेहतर इलाज के लिए रांची के हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है.

गुस्साए लोगों ने कार चालक की जमकर की पिटाई 

वहीं घटना के बाद गुस्साए लोगों ने कार चालक और उसमें बैठे एक व्यक्ति को पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी. झरिया पुलिस मामले की सूचना पाकर तुरंत मौके पर पहुंची और किसी तरह वाहन चालक समेत दो लोगों को भीड़ के चंगुल से बचाकर निकाला. पुलिस मामले की आगे की जांच में जुटी है.

 

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/02/Untitled-14-6.jpg">

class="alignnone size-full wp-image-1012520" src="
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/02/Untitled-14-6.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp