Dhanbad : शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (SNMMCH) अस्पताल में कुदरत का करिश्मा देखने को मिला है. यहां एक मां ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म देकर सबको कौतूहल में डाल दिया. जच्चा-बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ है. मनियाडीह (कोडरमा) के बांधडीह निवासी रोशनी देवी के परिजनों ने इसे तिहरी खुशी बतायी है. वहीं डॉक्टर का कहना है कि एक साथ तीन बच्चों होना अपवाद है. हजारों केस में एक-दो केस ऐसे आते हैं. महिला द्वारा एक साथ तीन बच्चों को जन्म देने की खबर अस्पताल और लोगों में चर्चा का विषय है.