Tundi (Dhanbad) : धनबाद के टुंडी थाना क्षेत्र के पिपराटांड़ में रविवार की रात एक आदिवासी महिला धनी देवी की गला रेतकर हत्या कर दी गई. महिला घर के आंगन में खटिया पर सो रही थी. इसी दौरान अपराधी ने उसका गला रेत दिया और अधमरा छोड़कर फरार हो गया. अस्पताल ले जाने के क्रम में महिला की मौत हो गई. घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बन गया. सुचना मिलते ही टुंडी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की और शव को पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच, धनबाद भेज दिया. घटना के बाद से गांव में पुलिस तैनात है.
परिजनों ने बताया कि चीखने की आवाज सुनकर वे लाेग कमरे से बाहर निकले, तो देखा कि धनी देवी का गला कटा हुआ है और खून बह रहा है, वह तड़प रही थी. परिजन उसे तुरंत उठाकर अस्पताल ले जाने लगे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. धनी देवी के बेटे ने बताया कि पिता शादी समारोह में गए थे और परिवार के बाकी लोग सो रहे थे. इसी दौरान घटना को अंजाम दिया गया. टुंडी थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस हर बिंदु पर जांच-पड़ताल कर रही है.