Nirsa : निरसा थाना क्षेत्र के ईसीएल गोपालपुर कॉलोनी निवासी अशोक नोनिया के छोटे पुत्र लक्ष्मण कुमार नोनिया (26 वर्ष) ने गुरुवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उसने पंखा के साहरे फांसी लगाई. परिजनों ने घर का दरवाजा खटखटाया, लेकिन नहीं खुला. परिजनों ने पीछे के दरवाजे से अंदर जाकर देखा तो लक्ष्मण कुमार पंखे की कुंडी के सहारे झूल रहा था. आनन-फानन में उसे नीचे उतारा गया, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी. निरसा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की और शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया.
पूर्व मुखिया वीरेंद्र सिंह ने बातया कि बुधवार की रात युवक लक्ष्मण कुमार नोनिया ने अपने परिजनों को मारपीट कर घर से भगा दिया था. सुबह जब परिजन वापस लौटे तो देखा कि वह पंखे से झूल रहा है. इस लोमहर्षक घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
यह भी पढ़ें : शपथ ग्रहण के बाद सीएम पहुंचे प्रोजेक्ट भवन, चीफ सेक्रेट्री ने किया स्वागत