Search

धनबाद : बेकारबांध तालाब में स्नान करते डूबा युवक, मौत

Dhanbad: धनबाद (Dhanbad) सदर थाना क्षेत्र के राजेन्द्र सरोवर (बेकार बांध) में रविवार 1 मई को दोपहर में डूब">https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/ambedkar-nagar/youth-dies-by-drowning-in-river-ambedkar-nagar-news-lko624910316">डूब

कर युवक की मौत हो गई. अनुमान है कि बिनोद नगर निवासी 22 वर्षीय युवक साकेत कुमार नहाने के लिए तालाब में उतरा. नहाते वक्त गहरे पानी में चला और डूब गया. तालाब के किनारे कुछ लोगों ने देखा तो तालाब में उतर कर उसे बाहर निकाला. तब तक सदर थाना पुलिस भी पहुंच गई. युवक की सांस चलते देख पुलिस">https://www.bhaskar.com/local/jharkhand/news/dhanbad-hospital-gang-rape-ambulance-driver-escape-other-caught-by-police-128692537.html">पुलिस

के सहयोग से एसएनएमएमसीएच अस्पताल ले जाया गया. परंतु उसे बचाया नहीं जा सका. स्थानीय लोगों का कहना है कि हीरापुर, बिनोद नगर से कुछ युवक आते हैं और यहां बैठ कर नशा का सेवन करते हैं. हो सकता है युवक नशे की हालत में था. नहाने के लिए तालाब में उतरा होगा और डूब गया. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. यह भी पढ़ें : धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-prince-khans-brother-godwin-khan-and-heera-driver-surrender-in-court/">धनबाद:

प्रिंस खान के भाई गोडविन खान और हीरा ड्राइवर ने कोर्ट में किया सरेंडर [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp