Katras : धनबाद रेल मंडल के कतरास रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर एक के पोल संख्या डीके 13/ 3 के पास मंगलवार की शाम 24 वर्षीय युवक ने शक्ति पुंज एक्सप्रेस ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. युवक की पहचान बरोरा निवासी सूरज भुइयां के रूप में की गई है. घटना के बाद वहां लोगों की भीड़ जुट गई. कतरास जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद रेल अस्पताल भेज दिया. परिजनों के अनुसार सूरज पिछले कुछ दिनों से तनाव में था. वह ड्राइवरी का काम करता था. लेकिन कुछ दिनों से उसने काम छोड़ दिया था.
[wpse_comments_template]