धनबाद : बार एसोसिएशन में जमकर उड़े अबीर गुलाल
Dhanbad : बार एसोसिएशन के प्रांगण में बुधवार 16 मार्च को होली मिलन समारोह में वकीलों ने एक दूसरे को अबीर, गुलाल लगा कर होली की बधाई दी. साथ ही फगुआ गाकर ढोलक की थाप पर देर तक थिरकते रहे. वकीलों ने होली गीत, कविता, शायरी प्रस्तुत की और कई तरह के गीत गा कर भरपूर मनोरंजन किया. इसके अलावा अन्य होली गीतों पर अधिवक्ता जमकर थिरके. सभी वकीलों ने एक दूसरे को गुलाल लगा कर होली की बधाई दी.मौके पर एसोसिएशन के महासचिव जीतेन्द्र कुमार ने होली की बधाई देते हुए लोगों से अपील की कि सभी लोग आपसी भाईचारे के साथ रंगों के इस पर्व को मिलकर मनाएं, साथ ही कोरोना गाइडलाइंस का पालन भी करें. दूसरी ओर बार काउंसिल की स्टीयरिंग कमिटी के चेयरमैन राधेश्याम गोस्वामी ने भी होली मिलन समारोह आयोजित किया, जहां अधिवक्ताओं ने जमकर रंग गुलाल खेले. ढोलक की थाप पर अधिवक्ताओं ने जमकर ठुमके भी लगाए. इस मौके पर राधेस्वाम गोस्वामी ने लोगों को होली की बधाई दी. [wpse_comments_template]

Leave a Comment